नयी दिल्ली: पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में बिगड़े हालात और तख्तापलट के मद्देनजर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गयी है। सरकार ने बंगलादेश से लगी सीमा के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगलादेश की घटना को देखते हुए 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बंगलादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और अपनी सभी यूनिट के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया है।