विज्ञापन

सरकार हर खेत पर नजर रखने के लिए एग्रीस्टेक बना रही है: Tomar

नयी दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि कृषि का डाटा तैयार करने की दिशा में भी कदम बढ़ाते हुए डिजिटल एग्री मिशन पर काम किया जा रहा है जिसके तहत एग्रीस्टेक बनाया जा रहा है और इसके माध्यम से राज्य तथा केंद्र सरकारें हर खेत पर नजर रख सकेंगी। खरीफ.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि कृषि का डाटा तैयार करने की दिशा में भी कदम बढ़ाते हुए डिजिटल एग्री मिशन पर काम किया जा रहा है जिसके तहत एग्रीस्टेक बनाया जा रहा है और इसके माध्यम से राज्य तथा केंद्र सरकारें हर खेत पर नजर रख सकेंगी। खरीफ अभियान 2023 को लेकर यहां आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री तोमर ने कहा,“ कौन-से खेत में, कौन-सी फसल हो रही है, कहां ज्यादा है,कहां कम। कहां बर्बादी है, कहां फायदा है, इसका अवलोकन कर सकेंगे।

इसके आधार पर किसानों को सलाह दी जा सकेगी कि इस बार किस हिस्से में खेती करना है, कहां नहीं। दूसरा फायदा यह होगा कि अगर किसानों का नुकसान होगा तो एग्रीस्टेक का इस्तेमाल करके प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से नुकसान का आंकलन करके क्लेम राशि शीघ्र उनके खाते में पहुंच जाएगी। उर्वरक और पानी का अपव्यय रोकने लिए भी तकनीक की आवश्यकता है। इसमें राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, तभी हम अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। जिस तरह से हम उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, राज्यों के स्तर पर विद्यमान विषयों पर भी समय-समय पर विचार किया जाना चाहिए। अगर राज्यों की तरफ से केंद्र के लिए कोई सुझाव आएंगे, तो उनका सरकार स्वागत करेगी।”

Latest News