विज्ञापन

करनाल में बुजुर्ग पर हमला, देर रात बदमाशों ने 8 से 10 बार बुजुर्ग को चाकू घोंपा, हालत गंभीर

हरियाणा के करनाल में होटल की चौकीदारी कर रहे चौकीदार पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में चौकीदार बुरी तरह घायल हो गया है। हमलावारों ने बुजुर्ग पर चाकू से 8–10 वार किए। घटना करनाल के नेवल के स्थित मनका पैलेस की है। घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार हो.

हरियाणा के करनाल में होटल की चौकीदारी कर रहे चौकीदार पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में चौकीदार बुरी तरह घायल हो गया है। हमलावारों ने बुजुर्ग पर चाकू से 8–10 वार किए। घटना करनाल के नेवल के स्थित मनका पैलेस की है।

घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान गांव घीड़ निवासी 65 वर्षीय धर्मपाल के रूप में हुई है।

कुंजपुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। ठेकेदार गुरविंदर ने बताया की वह कमरे में सो रहा था। तभी धर्मपाल ने आकर उसे जगाया और घटना से अवगत करवाया। जिसके बाद उसने ही पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी देते हुए गुरविंदर ने बताया की बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने आते ही धर्मपाल के उपर चाकुओं से हमला करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने 8 से 10 वार किए और फिर फरार हो गए धरपाल मनका पैलेस के पास कुंजपुरा रोड पर नेवल में निर्माणाधीन होटल की चौकीदारी करता था

हालांकि “हमले की पीछे की वजह रंजिश थी, या आरोपी चोरी के मकसद से आए थे” इसकी पुष्टि अभी नहीं हैं। फिलहाल सीआईए पुलिस और कुंजपुरा थाना पुलिस मामले में की जांच में जुटी हुई है।कुंजपुरा थाना एसएचओ महावीर ने बताया की घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। धर्मपाल फिलहाल चंडीगढ़ पीजीआई के उपचाराधीन है।

Latest News