विज्ञापन

पलवल में युवक पर जान से मारने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग,बाल–बाल बचा युवक, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के पलवल में आरोपियों ने रंजिश के चलते युवक पर हमला बोल दिया। हमले के वक्त युवक अपने घर की बैठक में चचेरे भाई के साथ मौजूद था। इसी बीच हमलावर आए और फायरिंग करने लगे। निशाना चूक जाने के कारण युवक सही–सलामत बच गया। वहीं आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। कुल 4.

- विज्ञापन -

हरियाणा के पलवल में आरोपियों ने रंजिश के चलते युवक पर हमला बोल दिया। हमले के वक्त युवक अपने घर की बैठक में चचेरे भाई के साथ मौजूद था। इसी बीच हमलावर आए और फायरिंग करने लगे। निशाना चूक जाने के कारण युवक सही–सलामत बच गया। वहीं आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

कुल 4 आरोपी आए थे, जिनमे से 2 बाइक पर सवार थे और अन्य 2 बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार में सवार थे।हमलावारों की पहचान गुलावद गांव निवासी जय भगवान उर्फ पप्पू और उधम के रूप में हुई है। हसनपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण ने बताया कि गुरुवार की देर रात उन्ही के गांव के बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया।

उधम कार में ही मौजूद था, और पप्पू ने कमरे में आते ही गोली चलानी शुरू कर दी थी। फायरिंग होते ही प्रवीण ने अपने ताऊ के बेटों को आवाज दी। वहीं गोलियों की आवाज सुन कर ताऊ के बेटा राहुल उर्फ राधे और अन्य परिजन बहार आ गए।

पप्पू दुबारा गोली चला पता इससे पहले उसे रोहित ने पकड़ लिया और उधम को राहुल ने पकड़ कर गाड़ी से बाहर निकाल लिया। परिजनों और ग्रामीणों को एकत्र होते देख बाइक सवार बदमाश भाग खड़े हुए। ग्रामीणों आरोपियों को जमकर पीटा। तत्पश्चात उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नगर ने बताया कि हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। ग्रामीणों की पिटाई के कारण एक आरोपी के सिर से खून बहने लगा था जिस कारण आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट गाड़ी, एक कट्टा, एक पिस्तौल और डब्बे में कुछ गोलियां बरामद की है। पुलिस ने प्रवीण की शिकायत के आधार पर 2 नामजद सहित 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest News