विज्ञापन

रोहतक के बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता से धोखाधड़ी, 50,000 का चूना लगाकर आरोपी फरार

हरियाणा के रोहतक में बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता से आरोपी ने 50000 रुपए ठग लिए। विक्रेता के पास समान की खरीद को लेकर फोन कॉल आया था। जिसके बाद ग्राहक और विक्रेता के बीच समान की खरीददारी को लेकर बातचीत हुई और कीमत भी तय हो गई। जिसके बाद ग्राहक डॉक्टर शर्मा ने सामान की कीमत.

हरियाणा के रोहतक में बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता से आरोपी ने 50000 रुपए ठग लिए। विक्रेता के पास समान की खरीद को लेकर फोन कॉल आया था। जिसके बाद ग्राहक और विक्रेता के बीच समान की खरीददारी को लेकर बातचीत हुई और कीमत भी तय हो गई।

जिसके बाद ग्राहक डॉक्टर शर्मा ने सामान की कीमत ऑनलाइन एप्लिकेशन “फोन पे” के द्वारा अदा करने का सुझाव दिया। जिस पर विक्रेता गांव खेड़ी महम निवासी विजेंद्र राजी भी हो गया। ग्राहक ने 2 बार में पैसे अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। पहला ट्रांजेक्शन 20,000 का था और दूसरा ट्रांजेक्शन 10,000 का था।

पैसे ट्रांसफर करने के बाद फोन पर मैसेज आया परंतु अकाउंट में रुपए नहीं आए। यहां से आरोपी ने विक्रेता को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। आरोपी ने फेक मैसेज का सहारा लेकर विक्रेता को ठग लिया।

जब अकाउंट में रुपए नही आये तो आरोपी ने सुझाव दिया की मेरी यूपीआई आईडी पर आप रुपए ट्रांसफर करके कन्फर्म कर लो। जब रुपए ट्रांसफर किए तो दुकान पर बैठे लड़के महेश ने गलती से 50000 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब अकाउंट से रुपए कट गए और रुपए वापस नहीं आए। तब खबर विक्रेता विजेंद्र को दी गई।

जिसके बाद विक्रेता विजेंद्र ने सूचना महम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यूपीआइ आईडी भी विजेंद्र से लें ली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News