विज्ञापन

हरियाणा में युवक पर जानलेवा हमला, आरोपियों ने तलवार, लाठी·डंडों से किया हमला, पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की कोशिश

करनाल में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक पर जान से मारने की नियत से तेजधार हथियारों, लाठी–डंडों और ईंट से वार कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी व्यक्ति को छोड़ फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के परिजनों.

- विज्ञापन -

करनाल में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक पर जान से मारने की नियत से तेजधार हथियारों, लाठी–डंडों और ईंट से वार कर दिया। जिससे युवक घायल हो गया। और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी व्यक्ति को छोड़ फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद व्यक्ति का भाई मौके पर पहुंचा और युवक को लेकर अस्पताल पहुंचा। घायल के भाई ने युवक को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया है। युवक अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके से साक्ष्य आदि जुटा कर जगह का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, और युवक का बयान आदि लिया।

घायल की पहचान पाखाना निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है। विनोद के भाई राजेश ने बताया कि उसका भाई सुबह दुकान जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन कुछ घंटों बाद उसे सूचना मिली कि विनोद रास्ते में अचेत पड़ा है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर खून पड़ा हुआ था, और उसके भाई के मुंह और शरीर पर गहरे चोट के निशान थे।

 

राजेश ने बताया कि विनोद पर शमशेर ने रंजिशन हमला करवाया था। हमलावर संदीप, कवलदीप, दिलबाग, मुकेश और विजय ने शमशेर के बहकावे में आकर उसके भाई को सुबह दुकान जाए समय घर लिया। और तलवार, लाठी–डंडे और ईंट–पत्थर से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुन कर जब आसपास के लोग आए तो आरोपी उसके भाई को छोड़ कर भाग गए।

 

राजेश ने पुलिस से सुरक्षा मांगते हुए कहा कि उसे डर है। उस पर दुबारा जानलेवा हमला हो सकता है। पुलिस से पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।तरावड़ी थाना एसआई ने बताया की राजेश के शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

- विज्ञापन -
Image

Latest News