खेल एवं कृषि क्षेत्र सहित सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा हरियाणा सरकार का बजट : Sandeep Singh

हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगातार

पिहोवा: हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगातार पांचवा बजट पेश करते हुए सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है। इससे प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। राज्य मंत्री संदीप ने हरियाणा सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले वर्ष आवंटित 1100 खेल नर्सरियों के अलावा वित्त वर्ष 2024 -25 में 400 खेल नर्सरियां स्थापित करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। इसके अलावा अगले वित्त वर्ष में मुक्केबाजी और कुश्ती में दो उच्च प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र पानीपत व सोनीपत जिला में स्थापित किए जाएंगे।

जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की खिलाड़ियों के प्रति प्रेम भावना को दर्शाता है। सीएम का यह कहना कि मैं किसान हूं, किसान का बेटा हूं। किसान के दर्द को समझता हूं। यह अपने आप में बड़ी बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋण न चुकाने वाले किसान जिनकी संख्या 5 लाख 47 हजार है। जिनका ऋण भुगतान जो किसान 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराते हैं। उनका ब्याज और पेनेल्टी माफ होगा। राज्य मंत्री संदीप ने बजट को सभी वर्गों के हित में बताते हुए मुख्यमंत्री की सराहना की है।

- विज्ञापन -

Latest News