विज्ञापन

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर चल रहा था ठगी का धंधा, महिलाओं समेत 20 आरोपियों को पकड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर्स के मालिकों को धर–दबोचा। सोहना शहर की फ्लोरा एवेन्यू सोसाइटी के 2 फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर्स का कारोबार धडल्ले से चल रहा था। जिसका पुलिस ने छापा मार भांडा फोड़ दिया। यहां से पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार.

हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर्स के मालिकों को धर–दबोचा। सोहना शहर की फ्लोरा एवेन्यू सोसाइटी के 2 फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर्स का कारोबार धडल्ले से चल रहा था। जिसका पुलिस ने छापा मार भांडा फोड़ दिया। यहां से पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी भारत के अलग–अलग राज्यों से है। ये सभी उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, बंगाल, मणिपुर, गुजरात,जम्मू कश्मीर और भारत के पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 16 लैपटॉप और 25 मोबाइल और 50 हजार की नगदी भी बरामद की है।

 

साइबर पुलिस एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया की जिले में साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन एंडगेम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने फ्लोरा एवेन्यू सोसाइटी में छापा मार कर आरोपियों को धर–दबोचा और गिरफ्तार कर लिया।

 

पुलिस रिमांड में आरोपियों से पूछताछ की गई। जिसमे सामने आया कि अहमदाबाद निवासी महेंद्र बजरंग सिंह कॉल सेंटर का मैनेजर है। वह सोसायटी के 2 फ्लैट्स में अपने साथियों के साथ मिलकर मई 2024 से कॉल सेंटर चला रहा है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, और अन्य विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest News