जगाधरी: शहर के आईटीआई चौंक के नजदीक गिन्नी मोबाइल एसेसरीज की दुकान पर काम करने वाले जतिन के साथ दो युवकों ने मारपीट कर उससे एक लाख रुपए की नगदी छीन ली। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।हरबंसपुरा कॉलोनी निवासी परविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शहर के आईटीआई चौंक के पास उसकी गिन्नी मोबाइल एसेसरीज के नाम से दुकान है। उसने जोगिंदर नगर निवासी जतिन को अपनी दुकान पर काम करने के लिए रखा हुआ है। गत् दिवस दोपहर ढ़ाई बजे उसने जतिन को एक एक लाख रुपए देकर सनी करियाना स्टोर पर अपने खाते में पैसे डलवाने के लिए भेजा था। जब जतिन नीलकंठ डेयरी पर पहुंचा तो ससौली निवासी ईशु पंडित व विष्णु नगर निवासी चेतन बाइक पर सवार होकर नीलकंठ डेयरी पर पहुंचे। आरोपियों ने जाते ही जतिन के साथ मारपीट शुरू कर दी और बर्फ वाले सुए से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी जतिन के पास से पैसे छीन कर वहां से भाग गए। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।