Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में कार और रोडवेज बस की टक्कर, बाल–बाल बची कार सवारों की जान, बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन

Road Accident Gujarat

Road Accident Gujarat

हरियाणा के करनाल में सड़क पर एक व्यक्ति के अचानक आने से रोडवेज बस चालक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिए। जिसके बाद बस के पीछे चल रही कार बस से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में मौजूद लोगों की जान बच गई। वरना भीषण हादसा भी हो सकता था।

 

कार के टकराते ही कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होते ही गाड़ी के एयरबैग्स खुल गए। जिससे यात्रियों की जान बच गई। बस ओर कार के बीच में काफी फसल था। लेकिन बस चालक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिए। ओर कार की रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन हादसे का शिकार हो गए।

 

कार मालिक अल्फा सिटी निवासी कर्मवीर गुप्ता ने बताया कि वह घरौंडा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। जिस सिलसिले में वह घरौंडा आया हुआ था और यहां से वापस घर की और जा रहा था। इसी बीच करनाल के सेक्टर–8 स्थित हाइवे पर वह हादसे का शिकार हो गई।

Exit mobile version