वेदांत आश्रम में बेसन का कोफ्ता खाने से 12 लोग पड़े बीमार, 3 की हालत गंभीर

बहादुरगढ़ जिले के वेदांत आश्रम में कद्दू कोफ्ता खाने से आश्रम के 12 लोगों की हालत खराब हो गई।

बहादुरगढ़: जिले के वेदांत आश्रम में कद्दू कोफ्ता खाने से आश्रम के 12 लोगों की हालत खराब हो गई। सभी को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द हो रहा है। गंभीर हालत में सभी को उपचार के लिए ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया गया है। शहर के परनाला रोड स्थित वेदांत आश्रम में रात के खाने में बेसन का कोफ्ता बनाया गया था। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के साथ पुजारी, रसौईये और कई सेवकों ने भी कोफता खाया था।एक बच्चे ने तो रात को ही आचार्य को खाना खाने के बाद एक चीज के चार चार नजर आने की शिकायत भी की थी।

लेकिन उस शिकायत को उस वक्त यूंही जाने दिया। सुबह जब श्रद्धालुओं को जगाने के लिए आचार्य पहुचें तो कमरे के बाहर की कुंडी लगी हुई थी और सभी श्रद्धालू बेसुध पड़े थे। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई और सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया। कमरे की बाहर से कुंडी लगना और खाना खाने के बाद सभी की हालत खराब होने की घटना किसी साजिश की तरफ भी ईशारा करती है।

क्योंकि जिन्होंने वो खाना नही खाया या फिर कम मात्रा में खाया वो सब ठीक है और बाकि की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर संदीप मलिक ने बताया कि मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत है। इनमें 3 की हालत थोड़ी गंभीर है और बाकि की हालत सही है। सभी का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। आश्रम से ही किसी ने खाने में कुछ मिलाया या फिर कोई बाहर से आया । इस सवाल का जवाब आश्रम संचालक भी ढूंढ रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News