गुरुग्राम: 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार अरोड़ा गुरुग्राम के नए पुलिस आयुक्त होंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।अरोड़ा निवर्तमान पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन का स्थान लेंगे, जो अब एडीजीपी प्रशासन होंगी।सरकार ने सोमवार को 20 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन आदेश जारी किए।अरोड़ा इससे पहले फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे।
अरोड़ा इससे भी पहले भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा, झज्जर, यमुनानगर और हिसार में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा वह गुरुग्राम के डीसीपी (ईस्ट), एसपी ट्रैफिक, करनाल भी रह चुके हैं।वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी काम कर चुके हैं।