4.50 किलोग्राम अफीम और 3.800 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

4.50 किलोग्राम अफीम और 3.800 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद

कुरुक्षेत्र: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए। कैंटर सवार 1 नशा तस्करों से 4.50 किलोग्राम अफीम और 3.800 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है और वही DSP राजकुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल उगाला यारा रोड़ गाँव बुहावा पर नाकाबंदी करके चेकिंग करनी शुरू कर दी।

कुछ देर बाद एक सफेद रंग का कैंटर गांव बुहावी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रुकवा कर कैंटर में बैठे ड्राइवर सीट पर व्यक्ति ने खिड़की खोलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वही कंडक्टर सीट पर बैठे दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम गुरजिंदर सिंह निवासी फरीदपुर जिला पटियाला पंजाब और भागने वाले व्यक्ति का नाम बलजीत सिंह निवासी मुराद माजरा जिला पटियाला पंजाब बताया है।

ड्राइवर सीट के पीछे बनी लंबी सीट पर एक काले रंग का एक बैग मिला जिसको खोलकर चेक करने पर बैग के अंदर से अफीम बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 4 किलो 50 ग्राम हुआ। वही इसके अलावा दुसरे पॉलिथीन के अंदर से डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है। जिसका वजन करने पर 3 किलो 800 ग्राम हुआ। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट कुरुक्षेत्र की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- विज्ञापन -

Latest News