मुलाना: धीन के युवक पर उसके दुर के रिश्तेदार ने एक पुलिस केस में उसपर दबाव बनाकर 40 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी युवक इससे पहले भी एक्साइज इंसपेक्टर और पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगी को अंजाम दे चुका है। जोकि जांच का विषय है। पुलिस ने आरोपी को के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपी को दोसड़का से गिरफ्तार कर लिया है।यह है मामला : पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार निवासी बिलासपुर शहजादपुर ने बताया कि उसकी साली का बड़ा लड़का अलीपुर गांव में शादीशुदा है। जहां पर उसका छोटा बेटा बबलू भी आता जाता था। वहां पर उसकी दोस्ती एक लड़की से हो गई। जिसे वह भगा कर ले गया । जिनको सतीश का बेटा प्रियांशु नारायणगढ़ बस स्टैंड पर मोटरसाइकिल से छोड़कर आया था । इस मामले में 13 मार्च को मुलाना थाना में 68 नंबर मुकद्दमा भी दर्ज है।
इस मामले में पुलिस सतीश के घर उसके बेटे प्रियांशु से पूछताछ करने पंहुची थी। शिकायत के अनुसार जब इस बात को उसके दूर के रिश्तेदार प्रेम निवासी धीन तो पता चला। तो उसने सतीश से संपर्क किया और कहना लगा कि मैं तेरे लड़के को भी इस केस में फसा दूंगा नहीं तो मेरे को 50 हजार रुपये दे दो । आरोपी ने दबाव बनाकर उससे19 मार्च 2025 को 40 हजार रूपए ले भी लिए। सतीश के अनुसार ये पैसे उसने रिश्तेदारों से मांग कर आरोपी को मुलाना अनाज मंडी में दिए थे। उसके बाद से आरोपी सतीश पर बाकि के 10 हजार रुपये लेने के लिए लगाता बना रहा है।