विज्ञापन

Eklavya Stadium में मनाया गया 75वां गणतंत्रा दिवस समारोह, बिजली मंत्री Chaudhary Ranjit Singh हुए शामिल

जींद : 75वां गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में गरिमामयी ढंग से मनाया गया। समारोह में हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली और जिला वासियों को गणतंत्रा दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डा0 हरीश वशिष्ठ,जिला परिषद की सीईओ डॉ किरण सिंह,नगराधीश कुमारी नमिता,सीएमजीजीए कुमारी माधुर्या तरफदार,जिला शिक्षा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी,सीएमओ डॉ गोपाल गोयल,डीपीओ सुलोचना कुण्डू के अलावा उपायुक्त की धर्मपत्नी डॉ सदाफ मजिद तथा पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू सुमित कुहाड ने भी विशेष रूप से शिरकत की।

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने जिला वासियों को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनांए देते हुए कहा कि 74 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज इस अवसर पर, मैं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूँ। आज का यह ऐतिहासिक दिन देषवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है।

इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौरपर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को, कारीगरों को तथा साईंसदानों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की।

आज हमारा भारतदेष प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है। बिजली मंत्री ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देष में एक अद्भुत आभा लेकर आया ।

उन्होने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हरियाणा ने भी प्रदेष के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊँचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियांे और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं।

यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेष से है। हम अपने षहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवष्य जता सकते हैं। इस दिषा में हमने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है। उन्होंने देष की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा

कि सरकार ने युद्ध के दौरान षहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में षहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक षहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। हमने जनसेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को हमारी सरकार ने न केवल बदलने का काम किया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया है,

जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो सके।
जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह में उप पुलिस अधीक्षक गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में परेड में शामिल 11 टुकडियों ने कदम ताल कर मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट निकाला। परेड में हरियाणा पुलिस पुरूष व महिला, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर विंग की टुकडियों ने भाग लिया।

समारोह के अन्त में हरियाणा राज्य परिवन,वन विभाग,ग्रामीण विकास विभाग,मत्स्य पालन विभाग,कृषि एवं किसान कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग,दमकल,महिला एवं बाल विकास विभाग,पब्लिक हैल्थ,शुगर मिल,वीटा मिल्क प्लांट,स्वास्थ्य विभाग,बागवानी विभाग, युवा एवं खेल विभाग,हैफड,पशु पालन विभाग के जिला कार्यालयों द्वारा सरकार के विकास कार्यो को दर्शाती हुई तथा विभागों द्वारा दी जाने वाली योजनाओं पर आधारित झांकिया का प्रदर्शन भी किया गया।

Latest News