विज्ञापन

शम्भू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 7वां दिन, बॉर्डर पर माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण

अंबाला:शम्भू बार्डर पर किसानों को डटे हुए आज 7 वां दिन है। बार्डर पर माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है चौथे दौर की वार्ता के बाद भी कुछ सिरे नही चढ़ा। जिसको लेकर पंढेर ने कहा खनोरी बार्डर लीडरशिप जा रही है।

किसान की शहीदी को लेकर बातचीत करेंगे,किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ियल है। अगर 21 तक हल नही निकला तो वे दिल्ली कूच करेंगे। शम्भू बार्डर पर 7 वें दिन हालात पूरी तरह सामान्य है। युवाओं को किसानों ने शांति से मसले के हल का इंतजार करने को कहा है।

जिसके चलते शम्भू बार्डर पर शांति बनी हुई है। वहीं किसान नेता खुद हालातों पर नजर रख रहे हैं। सरवन सिंह पंढेर ने कहा किसान अपनी मांगों को लेकर अड़ियल है। अगर 21 तक हल नही निकला तो वे दिल्ली कूच करेंगे। उनहोनर बताया खनोरी बार्डर पर किसान की शहीदी को लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी।

शम्भू बार्डर पर मौजूद किसान भी वार्ता से मसले का हल चाहते हैं उनका कहना है कि सरकार से बातचीत चल रही है। उनके नेता जिस तरह के आदेश होंगे वो उस तरह से करेंगे। उन्होंने कहा सरकार को अपने वायदों को पूरा करना चाहिए।

Latest News