चंडीगढ़: जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है। वही दूसरी तरफ प्रदेश के बच्चियों को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंका जा रहा है। जी” बिल्कुल ठीक सुन रहे है। आप दरअसल हम बात कर रहे है। दिल्ली से सटे हरियाणा के जिला फरीदाबाद की जहा पर जहा पर एक कलयुगी माँ ने बच्चे को जन्म तो जरूर दिया, लेकिन जब बेटी पैदा हो गई तो उसको एनएचपीसी चौक के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गई। बच्ची के झाड़ियों में पड़े होने की जानकारी उस समय मिली जब वहां से गुजर रही महिलाओं ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जिसके बाद बच्ची की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर फरीदाबाद बीके हसपताल के निक्कू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।