गुरुग्राम के बसई रोड पर सड़क धंसने से हुआ बड़ा गड्ढा, ट्रैफिक की वजह से लोग परेशानी

जिला प्रशासन अभी तक उस गड्ढे की भरपाई नहीं कर पाया है।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में साइबर सिटी गुरुग्राम के तमाम इलाकों में जलभराव और सड़क धंसने की समस्या चरम पर है। हाल ही में दो दिन पहले गुरुग्राम के बसई रोड पर बसई पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क धंस गई थी।

जिला प्रशासन अभी तक उस गड्ढे की भरपाई नहीं कर पाया है। लेकिन सोमवार सुबह बसई रोड पर अर्जुन नगर इलाके के पास सड़क धंस गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर 7 से 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस गड्ढे के नीचे से पानी की मुख्य लाइन जा रही है और उसके लीक होने की वजह से यह घटना सामने आई है।

इस मार्ग से गुजरने वाले तमाम लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बसई रोड पर जो गड्ढा था, वह इस गड्ढे से एक किलोमीटर भी दूर नहीं है। नतीजतन, बसई रोड पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। हालांकि, निवासियों ने किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए गड्ढे पर बैरिकेडिंग कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News