पलवल(गुरुदत्त गर्ग): आगरा चौक के पास ट्रिपल नाइन टेलीकॉम मोबाईल शॉप पर दो दिन पहले फायरिंग मामले में कनेक्शन पाए जाने पर पुलिस ने एक युवक को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मूलरूप से छपरौला का रहने वाला है। पकड़ा गया युवक फायरिंग करने वालों में शामिल नहीं है। बताया जा रहा है जिन पांच युवकों की फायरिंग करते हुए वीडियों सीसीटीवी में कैद हुई थी।
उनमें से एक युवक को पकड़े गए संदीप का भतीजा बताया जा रहा है।संदीप के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे संदीप का फायरिंग मामले से कोई लेना देना नहीं है। उनकी तो कई वर्षों से आपसी बोलचाल भी नहीं है। परिजनों का कहना है कि संदीप को इस केस में गलत फंसाया जा रहा है। वहीं फायरिंग मामले में पुलिस अभी तक कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।