Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिरसा के बाजारों में निकली भव्य शोभायात्र, राममय नजर आई धर्मनगरी

सिरसा: श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 74वें रामलीला एवं दशहरा महोत्सव के अवसर पर मंगलवार दोपहर को भव्य शोभायात्र निकाली गई। शोभायात्र के दर्शनों के लिए नगरवासी ललायित नजर आए। जगह जगह गलियों व बाजारों में महिलाओं व बच्चों ने फूल बरसा कर शोभायात्र का स्वागत किया वहीं अनेक जगह शोभायात्र में शामिल लोगों व कलाकारों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने भगवान राम का आशीर्वाद लिया व प्रसाद ग्रहण किया। श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी व गणमान्य जन नाचते गाते हुए शोभायात्र में शामिल हुए और विजयदशमी पर्व की खुशियां मनाई।वहीं दूसरी ओर श्री विष्णु कल्ब चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से निकाली गई शोभायात्र में बतौर मुख्यातिथि एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव पहुंचे।

उन्होंने दशहरा के शोभा यात्र का शुभारंभ किया व भगवान श्री राम, लक्ष्मण की आरती में शामिल हुए। इस अवसर पर एडीजीपी हिसार मंडल की धर्मपत्नी डॉक्टर कविता दुआ जाधव भी साथ रहे। एडीजीपी ने अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर कविता दुआ जाधव के साथ तुलसी चौक से घंटाघर चौक तक भगवान श्री राम की शोभायात्र में शामिल हुए। इस अवसर पर एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आज इस पावन पर्व पर हम एक भी बुराई त्याग दें तो हमारी दशा व दिशा दोनों बदल जायेगी। कहा आज आजीवन ड्रग से दूर रहने का प्रण ले। उन्होंने कहा अगर हर वर्ष हम एक-एक बुराई का त्याग करेंगे तो कुछ ही वर्षों में हमारा जीवन निखर जाएगा। उन्होंने कहा अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए अंदर झांकना बहुत जरूरी है। कहा अपनी कमियों को देखना जरूरी है जब तक हम अपनी कमियों को नहीं देखेंगे तो उन कमियों को दूर कैसे कर पाएंगे।

इस मौके पर अजय इलाहाबादी संरक्षक, रामलीला और दशहरा कमेटी, दीपक सेठी प्रधान, प्रेम शमाज़् सैक्टरी, आकाश कोषाध्यक्ष, सुमित कथुरिया, आकाश साहनी अरुण भारद्वाज, अर¨वद साहनी सहित हजारों लोग शोभायात्र में शामिल हुए।श्री रामा क्लब द्वारा निकाली गई शोभायात्र में भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमान के साथ उनकी वानर सेना चल रही थी तो दूसरी तरफ रावण व अन्य राक्षसों की टोलियां थी। शोभायात्र में अनेक देवी देवताओं गणोश, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, काली माता इत्यादि की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जनता भवन रोड स्थित रामा क्लब के रामलीला ग्राउंड से शुरू हुई शोभायात्र अनाजमंडी, शिव चौक, सुरतगढयि़ा चौक, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, रोड़ी बाजार, सदर बाजार, आयज़् समाज रोड से परशुराम चौक से होते हुए आटो मार्केट में चौ. देवीलाल पाकज़् के समीप स्थित दशहरा ग्राउंड पहुंची जहां रावण व कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों को अग्निभेंट किया गया।

Exit mobile version