हरियाणा के सोनीपत में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान युवक के साथ उसके बच्चे ओर उसका एक दोस्त भी था। आरोपियों को हमला करते देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को हमलावरों से बचाया। जिसके बाद आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
मामला गोहाना के दुराणा–ज्वारा रोड पर स्थित रेलवे फाटक का है। आरोपियों ने मौका देख कर युवक के साथ पहले गाली–गलौज बाद में मारपीट शुरू कर दी। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से3 घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए खानपुर कला में स्थित बीपीएस/ जेएमसी में भर्ती करवाया गया।
इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पुलिस ने पूछताछ कर बयान दर्ज किए। इसके अलावा पुलिस ने पीड़ित के भी बयान दर्ज किए है।
पुलिस को शिकायत देते हुए गांव दुराणा निवासी पविंद्र ने बताया कि शाम 6 बजे वह अपने बच्चों को बाहर घुमाने लेकर जा रहा था। उस समय युवक के साथ उसका दोस्त भी था। जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो घटनास्थल पर ज्वारा गांव निवासी शक्ति भी अपने 3–4 साथियों के साथ उक्त स्थान पर आ गया। दोनों पक्षों के मध्य विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि शक्ति ने लकड़ी का डंडा, ओर उसके दोस्तों ने बीयर उठा ली। एक युवक से पीछे से सिर में बीयर की बोतल मार दी। जबकि शक्ति ने डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। शक्ति के अन्य दोस्त पविंद्र को लात–घूंसो से मारते रहे। जब तक आसपास के लोगों ने आकर उसे बचा नहीं लिया। लोगों की भीड़ बढ़ते देख आरोपी पविंद्र को जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
मुंड़लना थाना पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज कर पविंद्र की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 351 (2), 115 (2), 126 (2), 3 (5) BNS की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। हमले के बाद से3 आरोपी फरार चल रहे है।