विज्ञापन

यमुनानगर में लगाया गया समाधान शिविर, भारी संख्या में पहुंचे लोग, कुछ समस्याओं का मौके पर किया समाधान

कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

- विज्ञापन -

यमुनानगर: नगर निगम में लगाए गए समाधान शिविर में सुबह से ही भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।  नगर निगम के कमिश्नर एवं अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर आज से समाधान शिविर लगाने शुरू किए गए हैं।

जो 9:00 बजे से 11:00 बजे तक लगाया जाया करेगा। इस दौरान जो समस्याएं मौके पर समाधान करने की होगी उनका मौके पर समाधान किया जाएगा, बाकी समस्याओं का भी जल्द समाधान करवाया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं कमिश्नर आयुष सिन्हा ने कहा कि इस तरह के समाधान शिविर लगातार जारी रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो।

लोगों का कहना है कि वह पिछले काफी समय से परेशान थे, बार-बार कार्यालय के धक्के खा रहे थे, चक्कर लगा रहे थे ।लेकिन समाधान नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि जब अब 15 मिनट में समाधान हुआ है तो पहले भी समाधान हो सकता था, लेकिन नहीं किया गया ।अब वह मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों का धन्यवाद करते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News