Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा के रेवाड़ी में छत से गिरकर एक विद्यार्थी की मौत

रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी के एक गांव में शुक्रवार को एक स्कूल छात्रवास की छत से कथित रूप से गिर जाने से 11 वीं कक्षा के एक विद्यार्थी की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि तड़के गोथरा -पाली गांव में स्कूल परिसर के छात्रवास में यह घटना घटी, वैसे घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है।उसने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले का 16 वर्षीय यह किशोर पिछले छह साल से इस विद्यालय में पढ़ रहा था और छात्रवास में रहता था।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर छात्रवास की छत से यह किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। उसने बताया कि उसे गंभीर हालत में रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उसने बताया कि रेवाड़ी (शहर) के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। कुमार ने कहा, ‘‘मामले की जांच चल रही है और जांच पूरी हो जाने के बाद ही पता चल पायेगा कि विद्यार्थी छत से कैसे गिरा। कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version