विज्ञापन

Narnaul में युवक की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर

स्कूटी पर सवार थे दो साथी, एक को डंपर ने कुचला, दूसरे की हालत गंभीर

नारनौल: हरियाणा के नारनौल में धारसू रोड हाईवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक डंपर ने स्कूटर को कुचल दिया। स्कूटर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक का नारनौल के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को दी शिकायत में गांव महरमपुर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली कि धारसू रोड हाईवे पर दुर्घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भतीजा आयुष जांगड़ा निवासी महरमपुर व एक अन्य युवक स्कूटर पर सवार थे। उन्हें डंपर ने टक्कर मार दी। डंपर हाईवे पर ही खड़ा था। स्कूटी उस डंपर के पहिए के नीचे फंस गई थी।

एक लड़का मोहित घायल अवस्था में पड़ा था। स्कूटी के पास ही एक युवक डंपर के टायर के नीचे कुचला हुआ पड़ा था। जब उसने पास जाकर देखा तो उसे पहचान लिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। मोहित को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Latest News