बेरोजगारी को लेकर “AAP” का प्रदर्शन: CM के करनाल आवास की घेराव की कोशिश, पुलिस ने रोका

करनाल: करनाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास स्थान के घेराव के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दरअसल करनाल में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और कई मुद्दों को लेकर हरियाणा की मनोहर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

जिसको लेकर सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव करने पहुंचे। तो पुलिस ने बेरीकेट लगाकर रोक लिया.. इसके बाद धक्का मुक्की हुई और पुलिस ने हल्के बल के प्रयोग के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं इस मामले में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है

कि हरियाणा में बेरोजगारी चरम पर है हरियाणा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। आज हरियाणा इतना पीछे जा चुका है कि यहां का युवा बेरोजगारी के चलते विदेश जाना चाहता है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठाती है उठाती रहेगी। आज भी उन्होंने आवाज उठाई और आगे भी उठाती रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News