Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अभय चौटाला ने भूपेंदर सिंह हुड्डा को बताया झूठा नेता, कहा जाता आरक्षण में भी लोगो के बीच नही आए हुड्डा

इनेलो की परिवर्तन यात्रा आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा क्षेत्र गढ़ी संपला किलोई में पहुंची इस दौरान अभय सिंह चौटाला के साथ-साथ इनेलो नेता सुनैना चौटाला उनके बेटे करण चौटाला व इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी मौजूद रहे अभय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर युवाओं को ₹21000 बेरोजगारी भत्ता बुजुर्गों को ₹7500 रुपए बुढ़ापा पेंशन महिलाओं को 1100 रुपए वह एक गैस सिलेंडर हर महीने मुफ्त देने का ऐलान किया है अभय सिंह चौटाला ने चुनाव से पहले ही मेनिफेस्टो जारी कर काफी बड़ी घोषणा की है उन्होंने तो यह भी ऐलान कर दिया है कि 2024 में विधानसभा चुनाव में 50% युवाओं को टिकट दी जाएगी गौरतलब है कि अभय सिंह चौटाला की परिवर्तन यात्रा 1300 किलोमीटर चलने के बाद 650 गांव और 35 विधानसभा क्षेत्रों को कब्र कर चुकी है जो नवंबर में कुरुक्षेत्र में समाप्त होगी।

अभय सिंह चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सबसे बड़े झूठे नेता है उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों के बीच में नहीं आए उन्होंने कहा कि इनेलो ने जाट समुदाय की आवाज उठाई है इसलिए मैंने जाट समाज में जन्म लिया है तो मैं जाटों की पैरवी भी करूंगा उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बुरी तरह से पैर पसार रहा है और किसी भी विभाग में बिना कमीशन के काम नहीं होता इसलिए सरकार के भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे खोखले हैं उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार में भी उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया था और अब भी इनेलो सरकार आने पर ₹21000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और ₹7500 बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह सब संभव है और बुढ़ापा पेंशन की शुरुआत भी इनेलो ने ही की थी अभय चौटाला का कहना है कि गांव गांव जाकर वह लोगों से मुलाकात कर रहे हैं इस दौरान गांव में विकास नाम की कोई चीज नहीं है जबकि सरकार बड़े बजट से विकास करने की बात कह रही है उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट में की गई घोषणाओं का पैसा कहां है इसका सरकार जवाब दे अभय सिंह चौटाला आज गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के धामड गांव को संबोधित कर रहे थे।

Exit mobile version