विज्ञापन

ACB अम्बाला की टीम ने रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क प्रदीप कुमार को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: ए.सी.बी. की अम्बाला टीम ने आज दिनांक 18.2.2025 को आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क कार्यालय तहसील गुहला जिला कैथल को 10,000/-रू. (दस हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया। शिकायतकर्ता विजय कुमार निवासी वार्ड न. 3 चीका तहसील गुहला जिला कैथल द्वारा ए.सी.बी. अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: ए.सी.बी. की अम्बाला टीम ने आज दिनांक 18.2.2025 को आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क कार्यालय तहसील गुहला जिला कैथल को 10,000/-रू. (दस हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता विजय कुमार निवासी वार्ड न. 3 चीका तहसील गुहला जिला कैथल द्वारा ए.सी.बी. अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसके द्वारा 151 गज का प्लाट खरीद किया गया था इस प्लाट की रजिस्ट्री वह अपनी भाभी के नाम से करवाने के लिये उसके द्वारा सभी कागजात पूरे करके तहसील कार्यालय, गुहला में रजिस्ट्री के लिये दिनाक 23.1.2025 का समय लिया गया था। जब वह अपनी भाभी के साथ तहसील कार्यालय गुहला में प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से मिला तो उसने उसको तहसीलदार से मिलने के लिये कहा। जब वह तहसीलदार से मिला तो तहसीलदार ने प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से कहा कि कागजात ठीक है इस पर 10 रूपये की टिकट लगाकर रजिस्ट्री करवा लो। जब उसने 10 रूपये का टिकट लगवाने के लिये प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क को पुछा कि यह टिकट कहा लगेगी तो इस पर प्रदीप रजिस्ट्री र्क्लक द्वारा कहा गया कि 10/-रूपये टिकट का मतलब 10,000/-रू. है। इस सम्बन्ध उसके द्वारा तहसीलदार को बताया गया कि प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क आपके नाम से 10,000/-रू. की रिश्वत की मांग कर रहा है तो तहसीलदार इस बात पर भडक गया और कहा कि इस खेवट पर स्टे है इसकी रजिस्ट्री नही होगी। इस पर तहसीलदार द्वारा उसके रजिस्ट्री टोकन को बिना कोई कारण बताए रद्व कर दिया।

इसके बाद उसके द्वारा इस खेवट पर स्टे के सम्बन्ध में सभी कागजात चैक करने उपरान्त पाया गया कि इस खेवट पर कोई स्टे नही है तो वह दिनाक 06.2.2025 को दोबारा तहसीलदार से मिला और उसको इस खेवट पर कोई स्टे न होने बारे बताया। जिस पर तहसीलदार ने कहा कि आप प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से बात करें। जिस वह दोबारा द्वारा प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क से मिला तो उसने उससे प्लाट की रजिस्ट्री करवाने की ऐवज में 10,000/-रू. नकद बतौर रिश्वत राशी की मांग की है।

शिकायतकर्ता विजय कुमार उपरोक्त की शिकायत पर ए.सी.बी, अम्बाला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क कार्यालय तहसील गुहला, जिला कैथल को शिकायतकर्ता से रिश्वत राशी 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) नकद लेते हुये रंगे हाथो तहसील कार्यालय, गुहला जिला कैथल से गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में अभियोग दर्ज किया गया है।
’’’’’’

Latest News