पंचकूला: ए.सी.बी. की हिसार टीम ने दिनाक 24.1.2025 को आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर होमगार्ड, सिरसा को शिकायतकर्ता कृष्ण, निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेडा, जिला जींद से 15,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।
शिकायतकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली थाना पिल्लूखेडा, जिला जींद ने ए.सी.बी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह वर्ष 2005 में होमगार्ड विभाग में बतौर गृहरक्षी नियुक्त हुआ था। दिनाक 01.05.2023 को आरोपी रघुबीर सिह, जिला कमांडर, होमगार्ड, जिला जींद द्वारा उसकी डयूटी गुरूग्राम लगाई थी तथा उसके द्वारा दिनांक 31.7.2023 तक गुरूग्राम में डयुटी की गई। इसके बाद उसको डयूटी से उतार दिया गया। इसके उपरान्त वह डयूटी दोबारा ज्वाईन करने के लिये आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर होमगार्ड को उनके कार्यालय में जाकर मिला। जिस पर आरोपी द्वारा उसको दोबारा डयूटी पर लगाने की एवज में 1,00,000/-रू0 बतौर रिश्वत की मांग की व आरोपी द्वारा आज दिनंाक 24.01.2025 को उससे केवल 15,000/-रू0 की मांग की है।
इस शिकायत पर ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा शिकायकर्ता कृष्ण निवासी गांव गंगोली, थाना पिल्लूखेडा, जिला जींद द्वारा आरोपी रघुबीर सिंह, जिला कमांडर, होम गार्ड सिरसा/जींद द्वारा मांगी गई 15,000/-रू0 बतौर रिश्वत राशि लेते हुए बेगू रोड, प्रीत नगर, सिरसा से दिनाक 24.1.2025 को रंगे हाथो गिरफतार किया गया।
यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना एंटी करप्शन ब्यूरो, हिसार में धारा 7 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।