- विज्ञापन -

जिला पार्षदों ने मीटिंग खत्म होने के बाद जिला परिषद के चेयरमैन का किया घेराव, कहां- हमें मीटिंग के बारे में क्यों नहीं दी गई सूचना

झज्जर: झज्जर जिला परिषद की बैठक मंगलवार को झज्जर लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के प्रधान कप्तान बिरधाना ने की। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा वह प्रशासनिक अधिकारी भी रहे थे मौजूद बैठक में 18 में से केवल आठ-दस पार्षद ही शामिल हुए।.

- विज्ञापन -

झज्जर: झज्जर जिला परिषद की बैठक मंगलवार को झज्जर लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हॉल में परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के प्रधान कप्तान बिरधाना ने की। बैठक में एडीसी सलोनी शर्मा वह प्रशासनिक अधिकारी भी रहे थे मौजूद बैठक में 18 में से केवल आठ-दस पार्षद ही शामिल हुए। हांलाकि जिला प्रधान कप्तान बिरधाना का कहना है कि बैठक समुचित ढंग से चली और बैठक में कई एजेंडे पास हुए। 3 एजेंटों पर सभी पार्षदों की बनी सहमति लेकिन विरोधी पार्षदों का कहना है कि प्रधान ने कोई भी लिखित सूचना उन्हें नहीं भिजवाई थी। प्रधान ने अपनी मर्जी से ही हाऊस की बैठक बुलाई और अपने चहेतों को ही बैठक में बुला लिया। लेकिन जब उन्हें बैठक की सूचना अन्य सूत्रों से मिली तो उसके बाद ही वह यहां बैठक में देरी से पहुंचे है। उन्होंने प्रधान पर अपनी मर्जी अपनाने और हाऊस को अपने साथ न लेकर चलने का आरोप लगाया है।

विरोधी पार्षदों ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह को शिकायत की कि हमें मीटिंग की कोई सूचना नहीं दी गई अपने चहेतों को लेकर मीटिंग में एजेण्डे पास करा लेते हैं। जिला पार्षदों ने किया विरोध मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही जिला परिषद के चेयरमैन कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर आए तो विरोधी पार्षदों ने चेयरमैन का घेराव कर कहा हमें क्यों नहीं सूचना दी गई मीटिंग की और हमारी गैरमौजूदगी में एजेंएंडो को कैसे पास किया गया जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान ने मीडिया के माध्यम से कहा है कि तीन मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया था जिसमें सभी पार्षदों ने सहमति जताई है। मीडिया द्वारा कुछ पार्षदों की अनुपस्थिति रहने पर जिला परिषद के चेयरमैन से पूछा गया तो कहा कि किसी को काम था, तो उस कारण वह पार्षद नहीं आ पाए। उन्हीं की सहमति बनी हुई है इन मुद्दों पर तभी यह मुद्दे हाउस की मीटिंग में पास किए गए हैं।

- विज्ञापन -

Latest News