गुरुग्राम-ई टेंडर के विरोध में ऑल हरियाणा कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने की हड़ताल। ठेकेदारों ने हल्ला बोल करते हुए सरकार व अधिकारियो पर जम कर साधा निशाना है जिस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री के विरुद्ध जा कर काम करते है। जीएसटी का भुगतान न होने से उठाया गया है यह कदम।