Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नवरात्रि के लिए सजे भिवानी के सभी मंदिर, 9 दिनों तक रहेगी रौनक

भिवानी : छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध शहर भिवानी के सभी मन्दिरों को सजाया गया है। आज शारदीय नवरात्रों का प्रथम नवरात्र है। छोटी कांशी में करीब 350 मंदिरों और घरों में पूजापाठ आज से शुरू हो गया है। भिवानी के भोजवाली माता,देवसर धाम,पहाड़ी माता,काली मंदिर और दुर्गा कालोनी सहित अनेक मंदिरो और घरो में आज से लगातार 9 दिन तक पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

माता भोजावाली में ज्योत लगाने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि माता रानी सब पर कृपा करती है। उन्होंने बताया कि वे इस मंदिर में वर्षों से पूजा पाठ करने आते हैं। और उनकी मनोकामना भी पूर्ण होती है। मंदिर की खासियत है कि 9 के 9 दिन माता रूप बदलती है। वहीं सुरक्षा के लिए मंदिर के सामने तैनात किए गए पुलिस के जवान ने बताया कि नवरात्र के मद्देनजर नज़र सुरक्षा व्यवस्था की गई है और चप्पे चप्पे पर नज़र है ताकि कोई बाहरी हस्तक्षेप ना हो। /

Exit mobile version