विज्ञापन

मौत के मुंह से अपनी जिंदगी खींच लाया अंकित,उत्तराखंड में टाइगर ने किया था अटैक

17 साल के अंकित पर उत्तराखंड में टाइगर ने किया था अटैक

गुरुग्राम: कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां उत्तराखंड के रामपुर में 17 वर्षीय अंकित पर टाइगर ने अटैक कर दिया। अंकित ने भी बहादुरी से जवाब देते हुए टाइगर का मुकाबला किया और अपने जीवन को उसका निवाला नहीं बनने दिया। अंकित के हौंसलों के आगे टाइगर पस्त हो गया और वापस जंगल में भाग गया।

घायल अंकित को लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया गया। यहां से अस्थाई इलाज देने के बाद उसे दिल्ली एम्स भेजा गया, लेकिन परिचित उसे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में ले आए जहां उसका चार महीने तक इलाज चला और आज अंकित पूरी तरह से स्वस्थ है।

Latest News