विज्ञापन

गुरुग्राम के GAV इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक महोत्सव

GAV इंटरनेशनल स्कूल की पालम विहार शाखा में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणवी सिंगर एमडी ने मंच के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया तो वही देश भक्ति के गाने भी गाए। एमडी रॉकस्टार ने इस दौरान लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी.

GAV इंटरनेशनल स्कूल की पालम विहार शाखा में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणवी सिंगर एमडी ने मंच के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया तो वही देश भक्ति के गाने भी गाए। एमडी रॉकस्टार ने इस दौरान लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की।

इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने जहां एक और जीवन में शिक्षा को अहम बताया तो वहीं दूसरी ओर यह भी कहा कि जहां आज कल देखा जाता है की अभिभावक अपने बच्चों को इंग्लिश सीखने पर जोर देते हैं तो उतना ही जोर वह भारत की संस्कृति और संस्कार सीखने में भी बच्चों पर दे ताकि बच्चों का पूर्ण रूप से विकास हो सके और भारत की संस्कृति के बारे में भी बच्चे जान सके। उन्होंने यह भी कहा कि GAV इंटरनेशनल स्कूल यह काम भी बाखूबी कर रहा है।

वही जीएवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक की माने तो GAV इंटरनेशनल स्कूल ना ही सिर्फ शिक्षा बल्कि को- करिकुलर एक्टिविटी में भी बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद करता है।वही GAV इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर मनीषा कौशिक की माने तो GAV इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के टैलेंट को निखारने का काम करता है। वही इस दौरान GAV इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ने यह भी बताया कि GAV इंटरनेशनल स्कूल टैलेंटेड बच्चों को मंच प्रदान करने का काम करता है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घर घर शिक्षा पहुचे, इसी मकसद से GAV इंटरनेशनल स्कूल काम कर रहा है।

 

Latest News