विज्ञापन

Anti Corruption Bureau ने जींद में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते Mining Inspector गिरफ्तार, मामला दर्ज कर शुरू की जांच

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अंबाला की टीम ने खनन विभाग के इंस्पेक्टर मोहित को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

- विज्ञापन -

जींद: हरियाणा के जींद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अंबाला की टीम ने खनन विभाग के इंस्पेक्टर मोहित को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि खनन इंस्पेक्टर ने मोहनगढ़-छापड़ा गांव के पास ईंट भट्ठा बंद करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि छात्तर गांव के राजेश ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को शिकायत देकर बताया था कि वह ईंट भट्ठे पर मिट्टी का स्टॉक करता है।

जब वह बाहर से मिट्टी लेकर आया तो खनन इंस्पेक्टर मोहित ने कार्रवाई करने की धमकी दी। उसने कार्रवाई न करने के बदले में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी। राजेश की शिकायत के तथ्यों की जांच करने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई। राजेश को पाउडर लगाकर डेढ़ लाख रुपये की रकम दी गई। रिश्वत की रकम देने के लिए इंस्पेक्टर मोहित को ईंट भट्ठे पर बुलाया गया।

जब माइनिंग इंस्पेक्टर मोहित रिश्वत की रकम लेकर जाने लगा तो उसे एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। जब उसके हाथ धुलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए। एसीबी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने के बदले रिश्वत मांगता है तो तुरंत इसकी सूचना हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 और 1064 पर दें।

Latest News