विज्ञापन

गेहूं की आवक तेज: 24 घंटे कट रहे हैं गेट पास, किसानों ने ली राहत की सांस

अंबाला शहर की मंडी में इस समय गेहूं की आवक तेजी पर है इसके लिए 24 घंटे गेट पास काटे जा रहे हैं।

अंबाला: अप्रैल का महीना किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है किसानों की गेहूं की फसल पक चुकी होती है। मौसम ठीक रहे तो सारी मेहनत सफल हो जाती है। अंबाला शहर की मंडी में इस समय गेहूं की आवक तेजी पर है इसके लिए 24 घंटे गेट पास काटे जा रहे हैं। ताकि किसानों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत ना हो। आढ़ती भी देर रात तक काम कर रहे हैं और सुबह भी जल्दी आ जाते है

रविवार को मोसम ने थोड़ी करवट ली जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था किसानो के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ठंडे पानी के लिए कूलर लगाए गए हैं साथ में अटल केंटीन शुरू की गई। जिसमे दस रूपए में स्वादिष्ट भोजन दिया जा रहा है किसानों के साथ महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। किसान खुश नजर आ रहे हैं उठान भी तेजी पर है अभी तक तो सब ठीक है मौसम भी साथ दे रहा है।

Latest News