विज्ञापन

सोनीपत में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट, गांव के बिजली की चोरी पकड़ने गई थे, ग्रामीणों ने की मारपीट, तोड़े मोबाइल, 3 घायल

Assault with electricity workers had gone to catch theft of village electricity villagers beat them up broke mobiles 3 injured

- विज्ञापन -

हरियाणा के सोनीपत में बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल गांव में बिजली चोरी के शिकायत पर पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पिटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे 6 कर्मियों में से 3 गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका इलाज खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

छिछडाना गांव क्षेत्र गोहाना में कार्यवाही करने पहुंची बिजली निगम के टीम ने 2 घरों में बिजली की छोरी पकड़ी। जिस पर कार्रवाई करते हुए रिकॉर्ड दर्ज किया और वीडियो भी बना ली। लेकिन इसी बीच एक नशे में धुत्त ग्रामीण आकर कर्मचारियों के साथ बहस करने के साथ साथ अपशब्द भी कहने लगा।

 

JE अनिल कुमार के साथ 5 कर्मी इस दौरान गांव में मौजूद थे। JE जिले सिंह वर्मा ने बताया कि कार्रवाई को रोकने के लिए 8 से 10 ग्रामीण उनका रास्ता रोक कर लाठी–डंडे हाथ में लिए आ गए। पहले तो नशेड़ी व्यक्ति आकर अपशब्द कहने लगा। लेकिन जब विरोध किया तो सभी युवक इक्कठे होकर सामने आ गए।

 

कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने लाठी–डंडों और कस्सी से हमला कर दिया। जिसमें 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने सबूत मिटने के लिए उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। हमले के बाद चिंता जताते हुए बिजली कर्मचारी यूनियन उप प्रधान अनिल सिंह ने कहा है कि अधिकारी बिजली चोरी पकड़ने के लिए दवाब बनाते है। जब कार्रवाई करो तो बिजलीकर्मियों को जान जोखिम में पद जाती है।

 

इसलिए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो कोई भी कर्मचारी बिजली चोरी पकड़ने गांव में नहीं जाएगा। घायलों का उपचार खान मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Latest News