ऐलनाबाद (जगतार समालसर) : नहरी पेयजल योजना के तहत मुख्य जल घर ऐलनाबाद में करोड़ों रुपए की लागत से हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पेयजल योजना के तहत करोड़ों रुपए की राशि जन स्वास्थ्य विभाग ऐलनाबाद को प्रदान की गई थी जिसमें ऐलनाबाद के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
इसी के तहत मुख्य जल घर में 8 एकड़ में एक वाटर स्टोरेज टैंक का निर्माण लगभग फरवरी 2024 में पुर्ण किया गया था लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी अभी तक वाटर स्टोरेज का कनेक्शन भी नहीं किया गया शायद हो सकता है ठेकेदार को इसकी पेमेंट भी कर दी गई हो अगर इसी प्रकार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का रवैया रहा तो किस प्रकार ऐलनाबाद को शुद्ध पेयजल मिल पाएगा।
शहर के नागरिकों ने जिला के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द वह अपनी स्टोरेज का कनेक्शन करवा कर ऐलनाबाद के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोगों में भिन्न-भिन्न प्रकार की हो रही दूषित पानी के कारण बीमारियों से बचा जा सके। शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व लोगों ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द इस और ध्यान देकर इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाएं।