विज्ञापन

पानीपत अकेली महिला देख कर किया हमला, जबरन घर में घुस कर की मार–पीट, काम के सिलसिले में पति था बाहर

हरियाणा के पानीपत में घर में 2 महिलाओं को अकेला पाकर 2 व्यक्तियों ने हमला बोल दिया। महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि घर पर वह दिन अकेली थी, और महिला का पति काम से बाहर गया हुआ था। इस बात का फायदा उठाकर गांव के 2 व्यक्ति घर में घुस आए और मार–पीट.

हरियाणा के पानीपत में घर में 2 महिलाओं को अकेला पाकर 2 व्यक्तियों ने हमला बोल दिया। महिला ने शिकायत देते हुए बताया कि घर पर वह दिन अकेली थी, और महिला का पति काम से बाहर गया हुआ था। इस बात का फायदा उठाकर गांव के 2 व्यक्ति घर में घुस आए और मार–पीट करने लगें।

मतलोड़ा थाना पुलिस को शिकायत देते हुए पीड़ित महिला कोमल पत्नी रवींद्र ने बताया कि घर पर वह और उसकी सास अकेले थे। तभी घर में उसी गांव के रहने वाले बाप–बेटे सोनू और बलवीर जबरन घुस आए पर हाथापाई करने लगे।

तभी गुस्से में आकर सोनू ने बर्फ तोड़ने वाला सुए से उस पर हमला करने लगा। सुआ उसके कंधे में जा घुसा, जिससे वह लहूलुहान हो गई। इसी बीच उसे बचाने आई उसकी सास पर भी आरोपियों ने रोड से हमला कर दिया। जिससे उनकी बाजू टूट गई। शोर –शराबी के आवाज सुन जब आस–पड़ोस के लोग बाहर निकले तो आरोपी घर से भाग गए।

 

जिसके बाद उन्हें पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और महिलाओं का बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News