कुरुक्षेत्र (गुरदीप सिंह गुजराल) : जिले के नए बस स्टैंड के साथ लगे गांव खेड़ी रामनगर से एक चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां पर गांव के पंचायती जमीन की खुदाई करने के लिए आए 7 ट्रैक्टरों की बैटरियां को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। दरअसल यह सभी ट्रैक्टर गांव खेड़ी रामनगर के सामुदायिक केंद्र के अंदर खड़े थे। लेकिन वहीं से चोर दाव लगाकर देर रात को ट्रैक्टरों की बैटरीयां निकाल कर ले गए।
ट्रैक्टरों के मालिकों के अनुसार करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है। इसी बीच गांव में लगे CCTV कैमरा में कुछ कैमरों पर भी चोरों ने ईंट से हमला करके तोड़ दिए ताकि उनकी कारस्तानी कहीं कैमरे में कैद ना हो जाए फिलहाल ट्रैक्टरों के मालिकों ने शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि चोर कल देर रात 2:00 बजे इस घटना को अंजाम देने में सफल रहे वही अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि चोर मोटरसाइकिल पर बनी गाड़ी के ऊपर बैठकर आए थे और उसी में ट्रेक्टरों की बैटरीयां लेकर फरार हो गए हैं। वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि चोरों ने घटना को अंजाम गांव के जोहड़ की तरफ की छोटी दीवार को फांद कर आए है फिलहाल गांव के लोग भी चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं।