Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरुग्राम में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 70 एकड़ में काटी जा रही थी अवैध कॉलोनी

गुरुग्राम: जिले में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन सख्ती बरतता हुआ नजर आ रहा है इसी कड़ी में आज नोडल अधिकारी आर.एस भाठ और उनकी टीम ने बहरामपुर में बन रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया।

यह अवैध कॉलोनी 70 एकड़ में काटी जा रही थी और यहां लोगों को लाखों की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे थे जैसे ही नोडल अधिकारी को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने तुरंत कारवाई करते हुए तीन जेसीबी के साथ इस कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया उनके साथ लोगों के विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।

नोडल अधिकारी RS भाठ ने एक्शन लिया उन्होंने कहा के जैसे ही हमें इस बारे में सूचना प्राप्त हुई तो हमने तुरंत कारवाई शुरू कर दी। इस कॉलोनी में लाखों की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे थे और इन सब का जीपीए करवाया जा रहा था यह कॉलोनी बहरामपुर, मारुति कुंज वही नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा के उनके खिलाफ FIR करवाई जाएगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा।

उन्होंने लोगों से भी अपील की है के वो ऐसे डीलरों के झांसे में ना फंसे और अपनी मेहनत की कमाई सही जगह पर ही निवेश करें और अगर किसी व्यक्ति को ऐसी अवैध कॉलोनी के बारे में सूचना मिले तो उन्हें इसके बारे में जानकारी दे ताकि वो उन पर कारवाई कर सकें।

Exit mobile version