विज्ञापन

Big Breaking : Haryana सरकार ने कल से स्कूलाें में छुट्टियों का किया ऐलान, इतने दिनाें तक बंद रहेंगे School

राज्य में स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे।

हरियाणा : लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण हरियाणा सरकार ने कल से स्कूलाें में छुट्टियों का ऐलान किया हैं। बढ़ती गर्मी के कारण यह फैसला लिया हैं। राज्य में स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। सभी विद्यालय उक्त समय अवधि के दौरान बन्द रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अध्यापक विद्यार्थियों को आज दिनांक 27.05.2024 को ही Holiday Homework देना भी सुनिश्चित करेंगे।



01 जुलाई, 2024 (सोमवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे, आपसे आग्रह किया जाता है कि अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों (सरकारी तथा प्राइवेट) में उपरोक्तानुसार अनुपालना सुनिश्चित करें।

Latest News