Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा पार्षद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, प्रोपर्टी टैक्स पर मिल रही छूट की समयावधि बढ़ाने की मांग

रोहतक : भाजपा पार्षद कंचन खुराना ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख कर प्रोपर्टी टैक्स पर मिल रही छूट की समयावधि बढ़ाने की मांग की है। साथ ही पत्र के माध्यम से प्रोपर्टी आईडी में हुई त्रुटियों को दुरूस्त करवाने के लिए लोगो को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उसके बारे में भी अवगत करवाया है। शनिवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भाजपा पार्षद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई प्रॉपर्टी आईडी सरीखी Rांतिकारी और अभिनव योजना है। यह नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे उनके जीवन में बड़ी सुविधा होगी और प्रॉपर्टी से संबंधित सभी विवाद समाप्त हो जाएंगे, लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन से कई समस्याएं भी पैदा हुई है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथमत सर्वेक्षण कंपनी ने अपने कार्य को सही ढंग से अंजाम नहीं दिया नतीजतन समूचा सर्वेक्षण विवादास्पद हो गया है। बाद में सरकार ने त्रुटियों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी नगर निकायों को दे दी, लेकिन निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने स्थिति को और खराब तथा बदतर कर दिया है। परिणाम स्वरूप लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई है। हालात यह है कि बिल ठीक ना होने की वजह से जनता समय पर प्रापर्टी टैक्स नहीं भर पा रही। इससे निकायों को राजस्व का नुक़सान भी हो रहा है। लोग अधिकारियों के चक्कर काट कर परेशान हो गए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते सरकार और पार्टी को हानि हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस कार्य को निगम के जनप्रतिनिधियों के सुपुर्द करने के साथ साथ जब तक प्रापर्टी टैक्स बिल पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, प्रापर्टी टैक्स के ब्याज पर मिल रही छूट की समयावधि को बढ़ाने की मांग की, ताकि लोगों की परेशानियां दूर होगी।

 

Exit mobile version