विज्ञापन

भाजपा जाति जनगणना का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि ये गरीब विरोधी है : उदयभान

सोनीपत: कांग्रेस एससी सेल द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन और हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पदाधिकारी सम्मेलन ‘शंखनाद’ में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय एससी समाज का चहुंमुखी.

सोनीपत: कांग्रेस एससी सेल द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति कार्यकर्ता सम्मेलन और हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित पदाधिकारी सम्मेलन ‘शंखनाद’ में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय एससी समाज का चहुंमुखी विकास हुआ था लेकिन आज बीजेपी एससी समाज के अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में अनुसूचित जाति, बैकवर्ड क्लास, किसानों के कर्जे माफ किए, जबकि बीजेपी सरकार ने एक पैसा माफ नहीं किया। भाजपा जाति जनगणना का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि ये गरीब विरोधी है।

केंद्र सरकार ने भी माना कि हरियाणा सरकार सामाजिक सुरक्षा के मामले में फेल है। उदयभान ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी लगातार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं पर चोट मार रही है। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपए प्रदेश की गठबंधन सरकार खर्च ही नहीं कर पाई। 1,30,879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया। वहीं बीएलसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा 47,116 मकान के लिए जो फंड जारी किया गया था, उसमें से सिर्फ 4459 मकान ही बनकर तैयार हो पाए हैं।

Latest News