गुरुग्राम के पटौदी इलाके में आज बीजेपी की दो दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इस शिविर की शुरुआत की। बीजेपी की तरफ से संगठन को मजबूत करने के लिए दो अल्पकालीन विस्तारक शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर के मार्फत और लोकसभा में लगभग 500 के करीब कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जो लोकसभा के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे तो वहीं पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए धरातल पर काम करेंगे इस तरह के प्रशिक्षण शिविर हरियाणा की सभी लोकसभा मैं आयोजित किया जायेंगे।
गुरुग्राम की पटौदी विधानसभा में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 10 सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अलग-अलग तरीके से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा इस शुगर के पहले सत्र में प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।वही प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने पार्टी का मुख्य उद्देश्य इस शिविर के मार्फत 2024 के चुनावों को मध्य नज रखते हुए। संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है यह सभी कार्यकर्ताप्रशिक्षित होने के बाद लोकसभा के क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे और पार्टी की नीति और योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।