Breaking: जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का उठाया मुद्दा

जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया है। दादरी में नागरिक हस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सुविधा उपलब्ध कराने बारे प्रश्न लगाया।विधायक श्रीमती नैना चौटाला ने विधानसभा में की मांग, अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करवाया जाए तथा एक्स-रे करने का समय भी दोपहर 2:00 बजे से बढ़ाकर.

जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया है। दादरी में नागरिक हस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सुविधा उपलब्ध कराने बारे प्रश्न लगाया।विधायक श्रीमती नैना चौटाला ने विधानसभा में की मांग, अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक करवाया जाए तथा एक्स-रे करने का समय भी दोपहर 2:00 बजे से बढ़ाकर 24 घंटे किया जाए। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि दादरी में जो रिक्त पद है उन्हें भरने का कार्य किया जा रहा है, उसके बाद मशीनरी भी नागरिक हस्पताल में मुहैय्या करवा दी जाएगी।

जिले में एक भी चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी नही है। कृपया इस ओर ध्यान दे। डॉक्टर्स जल्द ही मुहैय्या हो जाएगे। विधायक श्रीमती नैना सिंह चौटाला की विधानसभा में मांग रखी रखी है। CHC गोपी व CHC झोझु कलां में भी एक्स-रे की सुविधा शुरू हो।

- विज्ञापन -

Latest News