पंचकूला: विधायक बलराज कुंडू की जनजागृति यात्रा के 24वें दिन पंचकूला के रामलीला ग्राउंड में आज समापन होगा। पंचकूला के माजरी चौंक से सेक्टर 5 के रामलीला ग्राउंड पैदल यात्रा पहुंची। पंचकूला सेक्टर 5 रामलीला ग्राउंड में रैली के बाद महामहिम राज्यपाल को हरियाणा राजभवन जाकर ज्ञापन सौपेंगे। विधायक बलराज कुंडू सेक्टर 5 रामलीला ग्राउंड पहुचे। हरियाणा भर से हजारों की संख्या में समर्थक पहुंचे हैं।