Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking: यमुनानगर गन्ने के समर्थन मूल्य को लेकर किसानों ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर डाला डेरा

यमुनानगर में लगातार किसान गन्ने के रेट को बढाने को लेकर सरकार पर दवाब डाल रहे है कभी टिकैत गु्रप और कभी चाढूनी ग्रुप आज भी चाढूनी ग्रुप के किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास स्थान की और कूच किया इस बीच भारी संख्या में तैनात पुलिस के जवानो ने किसानों को शिक्षा मंत्री के निवास स्थान से कुछ ही दूरी पर बेरीकेटस लगाकर रोक दिया और वही पर किसानों ने सडक पर दरिया बिछाकर बैठ गए दो घंटे तक किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली और गन्ने के रेट को बराबर बढाने की मांग करते रहे किसानों ने कहा कि सरकार ने अगर गन्ने के रेट में इजाफा नही किया तो वह बडा अंदोलन भी छेड सकते है हालाकि सडक पर बैठे किसान जब नारेबाजी कर रहे थे तो बरसात भी आनी शुरू हो गई लेकिन किसान अपनी जगह से टस से सम नही हुए किसानों ने इस मौके पर हरियाणा सरकार के पुतले को भी लाकर मौके पर रख लिया और वही गन्ने को जलाने के लिए वहा पर ले आए हालाकि प्रदर्शन के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त किया हुआ था।

दो घंटे तक किसान सडक पर बैठ कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते रहे और बाद में किसानों ने मुख्यामंत्री के पतले को गन्ने के साथ साथ आग के हवाले कर दिया किसानो ने चेतावनी दी कि जल्द ही गन्ने के रेट को लेकर करनाल में एक पंचायत की जा रही है और उस पंचायत के फैंसले के बाद रोड भी जाम होंगे और रेल मार्ग भी जबकि किसान पांच जनवरी को हरियाणा की सभी शुगर मिलों के कांटो को बंद करेंगे और बाद भी मिल के आगे धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा यह सब कुछ कर किसान सरकार पर दवाब बढाने में लगे हुए है और किसानों की माने तो गन्ने के रेट बढाने को लेकर उन्हें किसी भी हद तक जाना पडा तो वह पीछे नही हटेंगे।

Exit mobile version