खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोप पर बोले कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, इस मामले की होगी निष्पक्ष जांच

पलवल जिला लघु सचिवालय में आयोजित विकास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में आज होडल विधानसभा क्षेत्र के लोगो के लिए जिले की कुल नौ में से 5 परियोजनाएं होडल के हिस्से में आई। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सबसे पहले पलवल जिले के साथ-साथ बल्लभगढ़, फरीदाबाद जिले के कुल 84 गांवों को पानी की आपूर्ति करने.

पलवल जिला लघु सचिवालय में आयोजित विकास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में आज होडल विधानसभा क्षेत्र के लोगो के लिए जिले की कुल नौ में से 5 परियोजनाएं होडल के हिस्से में आई। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सबसे पहले पलवल जिले के साथ-साथ बल्लभगढ़, फरीदाबाद जिले के कुल 84 गांवों को पानी की आपूर्ति करने वाले यमुना फ्लड प्लान के तहत लगाए गए ट्यूबवेलों का उद्घाटन किया। इस परियोजना पर ₹184300000 का खर्च हुआ है। इसके अलावा पलवल जिले को साथ पशु चिकित्सालय की सौगात मिली है। जिसमें से छह होडल विधानसभा क्षेत्र के हिस्से में और एक हथीन विधान सभा क्षेत्र के हिस्से में आए हैं।

होडल के बाँसवा,माहोली ,बेड़ा, जटौली और गौढोता में पशु चिकित्सालय बनाए गए हैं। हथीन विधानसभा क्षेत्र के रहलाना गांव में पशु चिकित्सालय बनाया गया। इन सभी का पलवल जिला लघु सचिवालय से ही शिलापटों का अनावरण कर उद्घाटन किया। इन सभी पशु चिकित्सालयों पर प्रत्येक पर 32 लाख 58 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। अंतिम कार्य भी 4 विधानसभा क्षेत्र के हिस्से में आया जहां होटल की अनाज मंडी में चैट सोहेल टेस्टिंग लैबोरेट्री की स्थापना की गई जिसमें ₹100000 की लागत आई है। इस अवसर पर पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोप पर कहा सरकार के रूख बारे कहा* साथी मंत्री हमारा भाई है और खिलाड़ी कोच हमारी बहन है। मामले में-जांच चल रही है। निष्पक्ष जांच होगी।कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने विकास कार्यों भ्रष्टाचार बारे कहा कि 36 साल से मैं राजनीति कर रहा हूं बहुतों के राज नजदीकी से देखें,खट्टर सा ईमानदार राज कभी नही रहा,एक_एक पैसे का सदुपयोग होता है।

- विज्ञापन -

Latest News