Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

 महेंद्रगढ़ में गाड़ी को लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

महेंद्रगढ़ शहर में अंगूरी देवी धर्मशाला के पास खड़ी एक गाड़ी मे अज्ञात कारणो के चलते आग लग गयी और गाड़ी जलकर राख़ हो गई। गाड़ी का मालिक एक कोचिंग सेंटर चलाता है। गाड़ी के अगले दोनों टायर और अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया। आगे से गाड़ी पूरी तरह जल गई। गाड़ी के पिछले  दोनों टायर और स्टेफनी ही सुरक्षित बची है। इस हादसे मे कोई जान नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित गाड़ी मालिक ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस में दी। पुलिस  अभी जांच में जुटी हुई है। गांव हालुवास जिला भिवानी निवासी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि गाड़ी पिछले तीन दिनों से एक जगह खड़ी थी। गाड़ी जलने की सूचना उन्हें सुबह 6 बजे मिली। इसके बाद उन्होने शहर थाना पुलिस में इसकी  शिकायत दी है। शहर थाना प्रभारी मूलचंद तंवर ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर जांच में जुटी हुई है।

 

Exit mobile version