हरियाणा के पानीपत में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कार ने पैदल चल रहे तीन लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी। कार चालक का कहीं कोई आता–पाता नही चला है। हालांकि पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतकों की पहचान पानीपत में किराए के मकान में रह रहे नामदेव महतो और उसके दामाद अनिल प्रसाद के रूप में हुई है। नामदेव मूलरूप से बिहार के नवादा जिले के रोह गांव का रहने वाला था और अनिल बिहार के शेखपुरा जिले के सौदा गांव में रहता था।जो काम के सिलसिले में पानीपत में रह रहे थे।
इनके ही साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो किराए के मकान में ही पानीपत में रह रहा था। जिसकी पहचान मूलरूप से पश्चिन बंगाल निवासी कार्तिक के रूप में हुई है। तीनों ही एक ही फैक्ट्री में काम करते थे। और शाम के समय तीनों साथ ही फ्रैक्ट्री से वापस घर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान पीछे से एक कार आई जिसने तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों लड़खड़ा कर नीचे जमीन पर गिर गए।जिसके बाद कार उन्हें कुचलते हुए एक गड्ढे में जा गिरी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस–पास छानबीन की तो कार चालक का नामोनिशान नहीं मिला।पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल में रखवाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।